India vs Pakistan: Sourav Ganguly says bilateral series needs approval PM Modi | वनइंडिया हिंदी

2019-10-17 548

Sourav Ganguly is set to become the president of the BCCI and has some plans ready before he takes charge of the Indian cricket on October 23. The BCCI president-elect on Thursday spoke on the possibility of the resumption of India-Pakistan bilateral ties, saying the idea needs an approval from Prime Minister of both the countries. You have to ask that question to Modi ji and the Pakistan Prime Minister.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और क्रिकेट की दुनिया में दादा के नाम से मशहूर सौरव गांगुली अब भारतीय क्रिकेट के सर्वेसर्वा बन चुके हैं. गांगुली को बीते हफ्ते बीसीसीआई अध्यक्ष चुना गया और अब 23 अक्टूबर को अपना कार्यभार संभालेंगे. सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनते ही अपना विजन सभी के सामने रख दिया है. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट पर खास ध्यान देने की बात कही है. कोलकाता में मीडिया से बातचीत के दौरान उनसे भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट संबंधों पर भी सवाल पूछा जिसका उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया.सौरव गांगुली ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट संबंधों पर सीधा उत्तर देते हुए कहा कि पीएम मोदी और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ही इन दोनों देशों के बीच सीरीज का फैसला ले सकते हैं।

#SauravGaunguly #INDvsPAK #PMModi #ImranKhan